ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जनवरी। बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मेटावाड़ा के पास एक अज्ञात चारपहिया वाहन की टक्कर से एक भालू की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
वन विभाग के अनुसार बुधवार सुबह स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि सडक़ पार कर रहे एक भालू को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। मौके पर पहुंचने पर भालू मृत अवस्था में पाया गया।
वन विभाग के एसडीओ देव लाल दुग्गा ने बताया कि घटनास्थल से वाहन के कुछ टूटे हुए हिस्से बरामद किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके।
वन विभाग ने बताया कि भालू के शव का नियमानुसार पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


