ताजा खबर

नवा रायपुर में खुलेगा नामी नरसी मोंजी प्रबंध संस्थान
21-Jan-2026 4:51 PM
नवा रायपुर में खुलेगा नामी नरसी मोंजी प्रबंध संस्थान

40 एकड़ जमीन आबंटन प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जनवरी। सरकार ने विख्यात प्रबंध संस्थान नरसी मोंजी की स्थापना के लिए नवा रायपुर में 40 एकड़ जमीन आबंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह फैसला बुधवार को कैबिनेट में लिया गया।

सरकार नवा रायपुर में उच्च कोटि की शैक्षणिक संस्थान स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। इस दिशा में मुंबई की विख्यात नरसी मोंजी अध्ययन प्रबंधन संस्थान ने यहां संस्थान शुरू करने पर सहमति जताई है।

कैबिनेट में शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए जाने के लिए विले पारले कलावनी मंडल (एसपीकेएम) को  नरसी मोंजी प्रबंधन अध्ययन संस्थान की स्थापना के लिए सेक्टर-18 में चिन्हांकित लगभग 40 एकड़ भू-खण्ड का आबंटन लीज के रूप में देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जमीन लीज एकमुश्त 90 वर्षों के लिए करने की स्वीकृति प्रदान की है।

एसव्हीकेएम एक ख्याति प्राप्त संस्था है, जो वर्ष 1934 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत तथा वर्तमान में 30 शैक्षणिक संस्थान संचालित है, जोकि एक लाख से अधिक छात्रों को प्रति वर्ष प्री-प्राइमरी से लेकर डॉक्टोरल कार्यक्रमों में शिक्षा प्रदान करता है। वर्ष-2025 में एनआईआरएफ यूनिवर्सिटी रैकिंग में इस संस्था को 52वां रैंक प्राप्त हुआ है। नवा रायपुर में इस राष्ट्रीय स्तर के संस्थान की स्थापना से राज्य में आधुनिक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और मजबूती मिलेगी। 

इससे परे एक अन्य फैसले में राज्य के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में गुणवत्तापूर्ण जांच सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वर्तमान संसाधनों को सुदृढ़ीकरण करने तथा निर्धारित मानक के अनुसार जांच की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब के संचालन किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट