ताजा खबर

शराब अब प्लास्टिक की बोतल में
21-Jan-2026 4:47 PM
शराब अब प्लास्टिक की बोतल में

नई आबकारी नीति को मंजूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 जनवरी। सरकार ने नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है। अब शराब कांच के बजाय प्लास्टिक के बोतल में मिलेंगे।

कैबिनेट की बैठक में वित्त वर्ष वर्ष-2026-27 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी गई। नई नीति में कुछ बदलाव किए गए हैं। मसलन,अब शराब दुकानों में शराब कांच की बोतल में नहीं मिलेगी, बल्कि कांच के बोतल की जगह प्लास्टिक की बोतल उपयोग किया जाएगा।

शराब कंपनियों को निर्देशित किया जाएगा, कि प्लास्टिक की बोतल में पैकिंग की जाए। ऐसा सरकारी दुकानों में टूट फूट आदि से नुकसान से बचाने के लिए किया गया है।

 नई नीति में आबकारी आयुक्त के अधिकारों में बदलाव किया गया है। कम्पोजिट लाइसेंस जारी करने के अधिकार शासन स्तर पर लिए जाते थे, वो अब आबकारी आयुक्त लेंगे।

बैठक में नवा रायपुर अटल नगर में 04 नवीन उद्यमिता केन्द्रों की स्थापना के लिए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक्र्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के साथ एमओयू का निर्णय लिया है। इससे राज्य में आईटी/आईटीईएस उद्योग तथा तकनीकी स्टार्ट-अप इको सिस्टम को प्रोत्साहित करने में यह एमओयू महत्वपूर्ण होगा।

यह बताया गया कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक्र्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के 68 केन्द्र संचालित है, जिनमें 60 भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थित है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक्र्स ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से एआई, मेडटेक (हर्बल मेडिसिन एवं वन उत्पाद आधारित), स्मार्ट सिटी तथा स्मार्ट एग्री उद्यमिता केन्द्रों के माध्यम से आगामी तीन से पांच सालों में डोमेन विशेष के 133 स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देंगे। राज्य सरकार द्वारा छात्रों, उद्यमियों, शोधकर्ताओं तथा उद्योगों को ईएसडीएम उत्पादों के प्रोटोटाइप विकसित करने में सहयोग प्रदान करने के लिए एसटीपीआई के माध्यम से एक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विकास (ईएसडीडी) केन्द्र स्थापित किया जाएगा, जो प्रति वर्ष 30 से 40 हार्डवेयर, स्टार्टअप और एमएसएमई को सभी सहायता प्रदान करेगा।

 

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के 68 केन्द्र संचालित है, जिनमें 60 भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों में स्थित है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से एआई, मेडटेक (हर्बल मेडिसिन एवं वन उत्पाद आधारित), स्मार्ट सिटी तथा स्मार्ट एग्री उद्यमिता केन्द्रों के माध्यम से आगामी तीन से पांच सालों में डोमेन विशेष के 133 स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देंगे। राज्य सरकार द्वारा छात्रों, उद्यमियों, शोधकर्ताओं तथा उद्योगों को ईएसडीएम उत्पादों के प्रोटोटाइप विकसित करने में सहयोग प्रदान करने के लिए एसटीपीआई के माध्यम से एक इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एवं विकास (ईएसडीडी) केन्द्र स्थापित किया जाएगा, जो प्रति वर्ष 30 से 40 हार्डवेयर, स्टार्टअप और एमएसएमई को सभी सहायता प्रदान करेगा।


अन्य पोस्ट