ताजा खबर

रविवि में संघ के कार्यक्रम का एन‌एसयूआई ने किया विरोध, गिरफ्तार हुए
21-Jan-2026 5:25 PM
रविवि में संघ के कार्यक्रम का एन‌एसयूआई ने किया विरोध, गिरफ्तार हुए

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 जनवरी ।
रविशंकर विश्वविद्यालय में असम के संत समाज सुधारक शंकरदेव शोधपीठ के लोकार्पण समारोह में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी डा कृष्ण गोपाल के कार्यक्रम का एन‌एसयूआई ने विरोध किया।  एन‌एसयूआई ने शैक्षणिक संस्थानों में आर‌एस‌एस  के हस्तक्षेप के विरोध में  काले झंडे लेकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान पुलिस जवानों और एन‌एसयूआई के कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष भी हुआ। पुलिस  सभी को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल ले ग‌ई। इस दौरान बस में कुछ पुलिस कर्मी, छात्रों के गर्दन दबाते देखे गए। इसका वीडियो वायरल है।

 पुनेश्वर लहरे ने कहा कि NSUI का स्पष्ट मत है किशिक्षण संस्थान किसी एक राजनीतिक या वैचारिक संगठन का गढ़ नहीं बन सकते।
शैक्षणिक मंच पर RSS का एजेंडा चलाना शिक्षा की गरिमा और स्वतंत्र सोच के विरुद्ध है, जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं।


अन्य पोस्ट