ताजा खबर

नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक से लूट, हेल्पर की हत्या
19-Jan-2026 1:17 PM
नेशनल हाईवे पर ट्रक चालक से लूट, हेल्पर की हत्या

200 सीसीटीवी कैमरे खंगालकर तीन आरोपियों तक पहुंची पुलिस, हथियार और बाइक जब्त

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 19 जनवरी। नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों को निशाना बनाकर लूट और हत्या करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को साइबर सेल और कोनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बाइक, चाकू, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।

घटना 17 अगस्त 2025 की है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर निवासी राज सिंह अपने हेल्पर परस केवट के साथ सीमेंट से भरे ट्रक से मनेंद्रगढ़ जा रहे थे। तड़के करीब 4:30 बजे गतौरी के पास ट्रक का टायर पंचर होने पर दोनों सड़क किनारे रुके थे। इसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने चाकू दिखाकर 6000 रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर हेल्पर परस केवट पर चाकू से हमला किया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

जांच के दौरान एसीसीयू, साइबर सेल बिलासपुर और कोनी थाना की टीम ने घटनास्थल और आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचना के आधार पर जय दिवाकर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथियों सूरज साहू और प्रदीप धुरी के साथ मिलकर लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने हिर्री और चकरभाठा थाना क्षेत्र में भी नेशनल हाईवे पर लूट की घटनाएं करना कबूला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बजाज पल्सर बाइक, तीन धारदार लोहे के चाकू, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। तीनों आरोपी पहले भी लूट के मामलों में जेल जा चुके हैं। एसएसपी ने पूरी पुलिस टीम की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

 


अन्य पोस्ट