ताजा खबर

अचानकमार में गूंजेगी अधिक बाघों की दहाड़, मार्च में आएंगे तीन मेहमान
19-Jan-2026 1:00 PM
अचानकमार में गूंजेगी अधिक बाघों की दहाड़, मार्च में आएंगे तीन मेहमान

दूसरे चरण में सीतानदी–उदंती को भी मिलेगा मौका

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बिलासपुर, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ में बाघों का कुनबा और बढ़ने जा रहा है। मार्च महीने में अचानकमार टाइगर रिजर्व में तीन बाघिनें लाई जाएंगी। इसके बाद दूसरे चरण में सीतानदी–उदंती टाइगर रिजर्व में भी बाघों को लाने की तैयारी है।

वन विभाग के अनुसार पहले चरण में मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व से तीन बाघिनों को अचानकमार लाया जाएगा। इनके लिए 90 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक एनक्लोजर (बाड़ा) तैयार किया जा रहा है। यहां कुछ दिन रखने के बाद बाघिनों को कॉलर आईडी पहनाकर जंगल में छोड़ा जाएगा।

बाघिनों की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की निगरानी की जाएगी। कॉलर आईडी से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी, ताकि शिकारियों से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और उनके विचरण क्षेत्र की जानकारी मिलती रहे।

राज्य सरकार के प्रस्ताव पर नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने बाघ स्थानांतरण की अनुमति दी है। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाना और उनके संरक्षण को मजबूत करना है।

राज्य में सीतानदी–उदंती टाइगर रिजर्व के लिए भी एक नर और दो मादा बाघ लाने का प्रस्ताव है। यहां भी एनक्लोजर बनाया जाना है, लेकिन नियमों के अनुसार प्रस्ताव समय पर नहीं भेजे जाने के कारण यह प्रक्रिया दूसरे चरण में होगी। अधिकारियों को इसकी तैयारी के निर्देश दिए गए हैं।

वन विभाग के अधिकारी बाघों को  लाने की तैयारियों में लगे हैं। चयनित बाघिनों को ट्रैंकुलाइज कर स्वास्थ्य जांच की जाएगी और सभी औपचारिक दस्तावेज पूरे किए जाएंगे।  

 


अन्य पोस्ट