ताजा खबर

एमएमसी जोन के 11 नक्सलियों का समर्पण
28-Nov-2025 8:42 PM
एमएमसी जोन के 11  नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 नवंबर।महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ यानी एम एमसी जोन में सक्रिय दर्रेकसा दलम के नक्सलियों के गोंदिया जिलें के मोरकुडडों पुलिस कैंप में समर्पण की खबर हैं। बताया गया कि 11 नक्सलियों ने हथियार के साथ समर्पण किया है।

महाराष्ट्र के नक्सल मामलों के एक उच्चाधिकारी नें ' छत्तीसगढ़ ' से सरेंडर की पुष्टि में बताया कि दरेकसा दलम के हार्डकोर नक्सली स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर विकास नगपुरे ने एके 47 के साथ मुख्यधारा में वापसी की है। उसके साथ महिला नक्सली रानों ने भी शस्त्र छोड़ा है। इस तरह 11 नक्सलियों ने सुरक्षा कैंप में सरेंडर किया हैं। बताया जा रहा कि विकास अपने दलम के साथ महाराष्ट्र में ही सरेंडर करना चाहता था। सरेंडर के लिए राजनांदगांव रेंज के पुलिस अफसर भी प्रयासरत थें। साथ ही बालाघाट की पुलिस भी इस दिशा में कोशिश कर रही थी। चर्चा है कि हाल ही में हुए बालाघाट पुलिस के साथ मुठभेड़ में विकास अपने नक्सल साथियों के साथ शामिल था। इस वारदात में बालाघाट के हाॅकफोर्स का एक इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गया था। बताते हैं कि मुठभेड़ स्थल में नक्सलियों की सरेडर को लेकर बैठक चल रही थी उसी दौरान फायरिंग में शहादत का घटना हो गई।


अन्य पोस्ट