ताजा खबर

महिला हिस्ट्रीशीटर ने इंस्पेक्टर बनकर घर में की डकैती
17-Nov-2025 10:38 AM
महिला हिस्ट्रीशीटर ने इंस्पेक्टर बनकर घर में की डकैती

रायपुर, 17 नवंबर। एक महिला हिस्ट्रीशीटर ने इंस्पेक्टर बनकर घर में की डकैती। मोनिका सचदेवा समेत 5 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इस हिस्ट्रीशीटर ने घर में की मारपीट और 25 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए थे। मोनिका का भाई और एक साथी करण साहू फरार है। मुजगहन पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट