ताजा खबर
दिल्ली के ज़्यादातर इलाक़ों की हवा 'बहुत ख़राब', जानिए आज कितना रहा एक्यूआई
17-Nov-2025 10:36 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दिल्ली के ज़्यादातर इलाक़ों में सोमवार सुबह की हवा 'बहुत ख़राब' श्रेणी में रही. इन इलाक़ों में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 300 से 400 के बीच रहा.
हालांकि, एक-दो इलाक़ों में हवा 'गंभीर' श्रेणी में भी दर्ज की गई.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक़, सोमवार सुबह आठ बजे नरेला का एक्यूआई 405 और रोहिणी का एक्यूआई 404 रहा.
दिल्ली के अन्य इलाक़ों में सुबह आठ बजे दर्ज एक्यूआई:
आनंद विहार - 382
अशोक विहार - 390
बुराड़ी - 346
चांदनी चौक - 383
द्वारका, सेक्टर 8 - 354
आईटीओ - 392
मुंडका - 392
नजफ़गढ़ - 321
नरेला - 405
ओखला फेज़ 2 - 354
रोहिणी - 404
आरके पुरम - 364
वज़ीरपुर - 393
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


