ताजा खबर

छ माह पहले 5.40 लाख की धोखाधड़ी करने वाला राजू बाघ गिरफ्तार
16-Nov-2025 9:48 PM
छ माह पहले 5.40 लाख की धोखाधड़ी करने वाला राजू बाघ गिरफ्तार

रायपुर, 16 नवंबर। टिकरापारा पुलिस ने  छ माह पहले 5.40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले  राजू बाघ को गिरफ्तार कर लिया है।“अपना सहारा जन सेवा कल्याण समिति” का अध्यक्ष बताकर संस्था में सदस्य बनाने एवं मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ₹5,40,000/- की ठगी की थी।

 पुष्पा नामदेव पति विकास अग्रवाल निवासी रायपुर , थाना टिकरापारा रायपुर ने  शिकायत की थी । उसने बताया था  कि वर्ष 2024 में राजू बाघ ने अपना सहारा जन सेवा कल्याण समिति नामक संस्था में सदस्य बनने व मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 5,40,000 रूपये की धोखाधड़ी किया है तथा पैसे वापस मांगने पर राजू बाघ अश्लील गाली-गलौच कर  उठवा देने की धमकी दे रहा है। उक्त शिकायत जांच हेतु प्राप्त होने पर शिकायत का जांच किया, आवेदिका का कथन, प्रस्तुत दस्तावेज पर पाया गया कि वर्ष 2024 में प्रार्थिया की जान-पहचान सब्जी वाले राजू बाघ से हुआ जिनके द्वारा स्वयं को अपना सहारा जन कल्याण सेवा समिति का अध्यक्ष बताकर पुष्पा नामदेव को उक्त संस्था में सदस्य बनने व उससे मुनाफा होने की बात कहकर 01 लाख रूपये की मांग की ।इस पर पुष्पा  ने  किश्तों में ऑनलाईन रकम मार्च व अप्रेल माह वर्ष 2024 में राजू बाघ के मोबाईल नम्बर 62672XXXX में फोन पे की। इसी प्रकार राजू बाघ ने अपने संस्था अपना सहारा जन सेवा कल्याण समिति में सदस्य बनने का झांसा देकर करीब 07 लाख रूपये ऑनलाईन व नगद माध्यम से प्राप्त किया था। राजू बाघ ने बीच-बीच में कुछ रकम प्रॉफिट बताते हुए ऑनलाईन हस्तान्तरण किया। इसके बाद अचानक से राजू बाघ ने रकम देना बन्द कर दिया और जहां निवास करता था वह घर खाली करके चला गया और अपना फोन भी बन्द कर दिया। तब पुष्पा ने अपने स्तर पर पता किया कि उक्त संस्था का क्या काम है कैसे मुनाफा कमाती है तो पता चला राजु बाघ अपने तथाकथित संस्था द्वारा कोई रोजगार काम नही सिखाता न ही इससे उसे कोई मुनाफा होता है, मैं ठगी का शिकार हो गई हूं। राजू बाघ से अपने दिये रकम मांगने पर उनके द्वारा टाल-मटोल करने लगा तब उनके मध्य दिसम्बर 2024 में रकम लेनदेन के सम्बन्ध में इकरारनामा निष्पादित कर यह तय हुआ कि उसको 5,40,000 रूपये देना बकाया है जो उक्त रकम राजू बाघ ने वापस नहीं किया है। पुष्पा के द्वारा राजू बाघ से सम्पर्क कर रकम की मांग करने पर अश्लील गाली गलौच करते हुए तुम्हारा पैसा नहीं दूंगा, जो करना है करलो कहने लगा तथा कोर्ट में जाने पर कोर्ट से उठवा देने व रायपुर में कहीं पर भी रहने पर जान से मरवा देने की धमकी देने लगा। राजू बाघ ने पुष्पा के अलावा अन्य लोगों से भी उक्त संस्था में सदस्य बनाने व मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी किया है। राजू बाघ ने मेरी पत्नि पुष्पा नामदेव के साथ छलपूर्वक बेईमानी करते हुए अपनी संस्था अपना सहारा जन सेवा कल्याण समिति के सदस्य के बनने का झांसा देकर मुनाफा दिलाने की बात कह कर 5,40,000 रूपये प्राप्त कर धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट पर थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 930/25 धारा 318 (4), 296, 351 (2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध किया गया है।

प्रकरण में आज दिनांक 16.11.2025 को प्रार्थिया एवं गवाहों का कथन लेखबद्ध कर उनके पेश करने पर आरोपी के साथ निष्पादित इकरारनामा एवं दिये रकम का ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन जप्त किया गया है। आरोपी राजू बाघ को सूचना के आधार पर उसे पकड़ कर थाना लाया गया एवं गवाह  के समक्ष पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए अपना सहारा जन कल्याण सेवा समिति को शासन से सोसायटी के रूप में पंजीकृत होना, उक्त संस्था के नाम से लोगों को सदस्य बनने व मुनाफा
दिलाने का झांसा देकर रकम प्राप्त करना तथा उस रकम को स्वयं के निजी फायदे के लिए ब्याज पर वितरण करना बताया। इसी कम में पुष्पा नामदेव से जान-पहचान पर रकम निवेश की बात पर उसे अपने झांसे में लेकर उक्त संस्था का सदस्य बनने हेतु शुरूआत में 01 लाख रू. की मांग इसके बाद कुल 07 लाख रू. प्राप्त करना, पुष्पा द्वारा पैसा वापस मांगने पर ढाई-तीन लाख रूपये वापस करना, प्रार्थिया के कहने पर 5,40,000 रूपये देना शेष होने सम्बन्धी इकरारनामा तैयार कराना, बावजूद इसके शेष रकम नहीं देना, पुनः प्रार्थिया द्वारा रकम की मांग किये जाने पर गाली-गलौच कर देख लेने, उठवा देने की धमकी देना बताया गया। आरोपी राजू बाघ का समक्ष गवाहान मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध कर अपना सहारा जन कल्याण सेवा समिति से सम्बन्धित समस्त दस्तावेज रसीद, पंजीयन, रजिस्टर, आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज तथा सम्बन्धित बैंक पासबुक, ओप्पो कम्पनी का मोबाईल, उक्त संस्था का रबर सील, पैड, विभीन्न बैंकों का एटीएम/डेबिट कार्ड तथा उसका आईडेन्टी पेन, निर्वाचन, आयुष्मान, ईश्रम कार्ड समक्ष गवाहान जप्त किया गया है। थाना मुजगहन, को  गिरफ्तार कर सूचना परिजन को दी गई है।

 

 


अन्य पोस्ट