ताजा खबर

कल से शुरू होने वाली प्राचार्य पदोन्नति काउंसिलिंग रद्द
16-Nov-2025 9:27 PM
कल से शुरू होने वाली प्राचार्य पदोन्नति काउंसिलिंग रद्द

पहले दावा आपत्ति सुनी जाएगी 

रायपुर, 16 नवम्बर। लोक शिक्षण संचालनालय ने कल से शुरू होने वाली प्राचार्य पदोन्नति काउंसिलिंग रद्द कर दी है। न‌ई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। कुछ पदोन्नत प्राचार्यों ने दावा आपत्ति में अपना पक्ष रखने का आवेदन किया है। इन्हें अवसर देने काउंसिलिंग रद्द की गई है। अगले दो दिन दावा आपत्ति ली जाएगी। इनके निराकरण के लिए उप संचालक बीएल देवांगन के प्रभार में एक समिति बनाई गई है।


अन्य पोस्ट