ताजा खबर

रोहिणी आचार्य ने अब क्या कहा? पिता लालू यादव को लेकर भी बोलीं
16-Nov-2025 7:45 PM
रोहिणी आचार्य ने अब क्या कहा? पिता लालू यादव को लेकर भी बोलीं

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ़ अपने भाई को छोड़ा है, उनके माता-पिता और बहनें उनके साथ हैं.

रोहिणी आचार्य ने रविवार को पत्रकारों से कहा, "पिताजी मेरे साथ हमेशा रहे हैं. कल मेरे माता-पिता भी रो रहे थे. मेरी बहनें रो रही थीं. भगवान ने मुझे यह सौभाग्य दिया कि मुझे ऐसे माता-पिता मिले. जिन्होंने हर समय मेरा साथ दिया."

उन्होंने कहा, "जिस घर में भाई हो तो उस घर में भाइयों का भी योगदान होना चाहिए. क्या सारा बलिदान बेटी दे? और बेटी जब कुछ सवाल पूछे, तो आप बोल दें कि तुम ससुराल जाओ, तुम्हारी शादी हो गई है."

रोहिणी आचार्य ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ़ अपने भाई से नाता तोड़ा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट