ताजा खबर

बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर क्या बोले नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार?
16-Nov-2025 7:25 PM
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पर क्या बोले नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रतिक्रिया दी है.

निशांत कुमार ने कहा, "मैं बिहार की जनता का एनडीओ को इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. हमारी सरकार बनने जा रही है. जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद."

उन्होंने कहा, "हमें (जीत की) उम्मीद थी, लेकिन नतीजे उम्मीद से कुछ ज़्यादा ही बेहतर रहे. लेकिन इसका सारा श्रेय जनता को जाता है. उन्होंने उन्हें (नीतीश कुमार) उनके 20 साल के काम का इनाम दिया है."

निशांत कुमार ने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे पिता इस भरोसे को कायम रखेंगे और विकास की प्रक्रिया को जारी रखेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट