ताजा खबर

सीजी टेट 26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 दिसंबर तक,परीक्षा 1 फरवरी को
16-Nov-2025 4:16 PM
सीजी टेट 26 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 दिसंबर तक,परीक्षा 1 फरवरी को

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 16 नवंबर।
  व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा सीजी टेट 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए 13 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन  शुरू हो चुके हैं। आठ दिसंबर शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा हो सकेंगे। 9 दिसंबर से 11 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक के त्रुटि सुधार किया जा सकता है। अगले वर्ष 1 फरवरी रविवार को परीक्षा की संभावित तिथि घोषित की गई है।परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली से पांचवी तक के कक्षाओं में अध्यापन हेतु सुबह 9:30 से 12.15 तक परीक्षा होगी। वही कक्षा छठी से आठवीं तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु दोपहर 3 से 5:45 तक परीक्षा होगी। व्यापमं की वेबसाइट पर 23 जनवरी शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा 

20 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। इनमें सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर जांजगीर– चांपा, जशपुरनगर, कांकेर,कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर,राजनंदगांव, बलौदा बाजार, बालोद,कोंडागांव सूरजपुर जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में पूरी तरह से छूट मिलेगी।

बता दे की हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए सभी शिक्षकों को अध्यापन कार्य के लिए एक निश्चित समयावधि में टेट पास होना अनिवार्य कर दिया है। टेट पास नहीं होने से वर्षों से नौकरी करने के बावजूद भी नौकरी जा सकती है। इसलिए टेट परीक्षा का महत्व शिक्षक की नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं के अलावा जो पहले से नौकरी में आ चुका है उन शिक्षकों के लिए भी बढ़ गया है।


अन्य पोस्ट