ताजा खबर
यूपी के मऊ निवासी युवक रायपुर में करता था नौकरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 नवंबर। मस्तूरी–जोंधरा के बीच शिवनाथ नदी पर बने पुल से शनिवार दोपहर एक 28 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर ने छलांग लगाकर जान दे दी। पीछे से आ रहे एक माजदा के ड्राइवर ने जोर से आवाज लगाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं रुका। कुछ ग्रामीण पानी में कूदे भी, पर युवक तेज धारा में गायब हो गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव नदी किनारे मिला।
घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान अभिषेक राय (28) पिता ओमप्रकाश राय, ग्राम भत्ता, जिला मऊ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
अभिषेक पिछले चार महीनों से रायपुर में रह रहा था और एक निजी कंपनी सी डॉक्टर में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।
उनके ममेरे भाई प्रभात सिंह ने बताया कि अभिषेक ने आखिरी बार रविवार को अपनी मां से बात की थी और उस वक्त वह बिल्कुल सामान्य लग रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अभिषेक पुल के बीच में रुका और अचानक नदी में कूद गया। पीछे से आ रहे माजदा वाहन के ड्राइवर ने उसे जोर से आवाज देकर रोकने का प्रयास किया, परंतु वह नहीं रुका।
कुछ ग्रामीण बिना देर किए पानी में कूदे, मगर अभिषेक को बचा नहीं सके। बाद में तट पर शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
थाना प्रभारी राज सिंह ने बताया कि युवक के मुंह से तेज गंध आ रही थी। एफएसएल टीम ने प्रथमदृष्टया जहर पीने की आशंका जताई है।
शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं सूचना मिलते ही अभिषेक के परिजन शनिवार देर शाम बिलासपुर के लिए रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


