ताजा खबर

रोहिणी आचार्य के बयान पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बोले, 'लालू जी, परिवार बचाइए'
16-Nov-2025 10:52 AM
रोहिणी आचार्य के बयान पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बोले, 'लालू जी, परिवार बचाइए'

बिहार में बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रोहिणी आचार्य के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने 'राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की बात कही'.

रोहिणी आचार्य लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं.

उन्होंने शनिवार को कहा, "मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष ख़ुद पर ले रही हूं."

इसके बाद मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाए.

इस पर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "यह बहुत दुखद है. एक व्यक्ति पूरे परिवार को बिखेर दे, यह उचित नहीं है. जिस बेटी ने किडनी देकर लालू जी की जान बचाई, आज उसको रोड पर निकाल दिया जाए और इस तरह की बातें सामने आए, ये दुखद है."

उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से कहा, "चूंकि, यह किसी के परिवार का मामला है इसलिए मैं इस पर बहुत ज़्यादा नहीं बोल सकता हूं. लेकिन लालू जी और राबड़ी जी से मैं इतना ज़रूर कहूंगा कि बाहरी आदमी आपके परिवार को बिखेर रहा है उससे बचाइए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट