ताजा खबर
कल सोमवार से पुलिस की नई कवायद, अपराधियों को रोजगार दिलाएगी
16-Nov-2025 9:33 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 नवंबर। छत्तीसगढ़ में पहली बार रायपुर पुलिस नया प्रयोग करने जा रही है। अपराधों के विश्लेषण के बाद पुलिस का मानना है कि कई घटनाएं नशे की वजह से हुई हैं। इससे राजधानी जिले में नशे में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। पुलिस अब युवाओं से नशे की लत छुड़ाएगी और उन्हें रोजगार भी दिलवाएगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर रायपुर पुलिस यह नई पहल करने जा रही है।जिले के हर थाना क्षेत्र में नशे में अपराध करने वालों की लिस्ट तैयार हो रही है। इसके लिए पुलिस ड्रग एडिक्टस के परिवारो से मिलेगी। नशे की लत छुड़वाकर अपराध कम करने की कोशिश होगी ।रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि कल सोमवार से नई कवायद शुरू होने जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


