ताजा खबर
जम्मू-कश्मीर के बडगाम ज़िले में शनिवार रात हुए हादसे पर राज्य के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने दुख जाहिर किया है.
उप-राज्यपाल के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, "बडगाम में हुए दुखद सड़क हादसे में क़ीमती ज़िंदगियों के नुक़सान से मैं बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोकग्रस्त परिवार के साथ हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं."
वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया, "मुख्यमंत्री ने बडगाम में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है. इस हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है. उन्होंने प्रशासन को हर संभव मदद उपलब्ध कराने और घायलों का तुरंत इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं."
मुख्यमंत्री ने कहा, "हादसे के कारणों की जांच की जाएगी."
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि बडगाम ज़िले के पालार में रात लगभग 10.30 बजे एक टाटा सूमो वाहन की टक्कर एक डंपर ट्रक से हुई. इस हादसे में कम से कम चार लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक़, हादसे के बाद नौ लोगों को नज़दीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से चार को 'मृत' घोषित कर दिया गया. (bbc.com/hindi)


