ताजा खबर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'आत्म निरीक्षण करने' की सलाह दी है.
शनिवार को पत्रकारों ने देवेंद्र फडणवीस से बिहार चुनाव के नतीजों की निष्पक्षता पर राहुल गांधी के किए गए एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देने को कहा.
इस पर सीएम फडणवीस ने कहा, "वो जब तक आत्म परीक्षण नहीं करेंगे, वो मिट्टी में ही जाएंगे."
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को चौंकाने वाला बताते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया.
उन्होंने लिखा, "मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया. बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है."
"हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था. यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है. कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे."
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत हासिल हुआ है जबकि महागठबंधन काफ़ी पीछे रहा है. कांग्रेस को केवल 6 सीटें मिली हैं. (bbc.com/hindi)


