ताजा खबर
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का किया एलान, लगाए ये आरोप
15-Nov-2025 3:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार को आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट किया है कि वो राजनीति छोड़ रही हैं.
उन्होंने लिखा,“मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं.”
इसके बाद उन्होंने लिखा, “संजय यादव और रमीज़ ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष ख़ुद पर लेती हूं.”
रोहिणी आचार्य ने बीते साल सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वो बीजेपी के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी से चुनाव हार गई थीं.
रोहिणी आचार्य के आरोपों पर अभी तक आरजेडी या संजय यादव की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


