ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 15 नवंबर। तखतपुर में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
टिकरीपारा में कथा के दौरान कथावाचक ने सतनामी समाज पर अपमानजनक टिप्पणी की थी । जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, सतनामी समाज के लोगों में भारी नाराज़गी फैल गई। लोग बड़ी संख्या में तखतपुर थाने पहुंचे और कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी की।
घटना के बाद समाज के प्रतिनिधियों ने थाने का घेराव कर कठोर कार्रवाई की मांग की थी। दबाव बढ़ने पर पुलिस ने गैर-जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया और 15 नवंबर को कथावाचक को कथा स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया।
मामला तूल पकड़ते देख आशुतोष चैतन्य महाराज ने एक वीडियो जारी कर सतनामी समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी।


