ताजा खबर

जनसुराज पार्टी ने बिहार में अपनी हार पर दी ये दलील
15-Nov-2025 12:08 PM
जनसुराज पार्टी ने बिहार में अपनी हार पर दी ये दलील

जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के मुख्यतः दो कारण बताए हैं.

पहला यह कि जनता को डर था कि कहीं सत्ता में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) न आ जाए, इस वजह से एनडीए को वोट दिया. दूसरा- चुनाव से पहले सरकार ने काफ़ी पैसे खर्च किए.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट का असर सीमांचल में हुआ है. यहां ध्रुवीकरण करने में इसकी काफ़ी भूमिका रही है.

शनिवार को पार्टी की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उदय सिंह ने कहा, "जन सुराज को निराशा है, लेकिन हम हताश नहीं हुए. हमें वोट इसलिए नहीं मिले, क्योंकि राजद के आने के डर से हमारे वोट आख़िरी के दो-तीन दिनों में एनडीए की तरफ़ चले गए."

उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग के मुताबिक़ हमें चार प्रतिशत वोट मिले हैं. हमें उम्मीद थी कि 15 प्रतिशत से अधिक वोट मिलेंगे. हम अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे."

एनडीए की जीत कारण बताते हुए उन्होंने कहा, "जन सुराज का मानना है कि एनडीए को जो प्रचंड बहुमत मिला है, वह ख़रीदा गया बहुमत है. 21 जून के बाद से चुनाव होने तक इस सरकार ने क़रीब-क़रीब 40 हज़ार करोड़ रुपये खर्च कर यह बहुमत हासिल किया. जनता के पैसे से जनता के वोट ख़रीदे गए और बिहार के भविष्य को बेचा गया."

इसके अलावा उदय सिंह ने कहा कि जन सुराज को भले ही विधानसभा में बैठने की जगह नहीं मिली, लेकिन वह बिहार में एक मज़बूत विपक्ष के रूप में दिखेगी. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट