ताजा खबर

बिहार में एनडीए की जीत पर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने क्या कहा?
15-Nov-2025 10:41 AM
बिहार में एनडीए की जीत पर तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने क्या कहा?

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बिहार में विधानसभा चुनाव जीतने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है.

एमके स्टालिन ने कहा, "मैं वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को उनकी निर्णायक जीत पर बधाई देता हूं और उन्हें बिहार के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं."

उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के चुनावी अभियान की भी सराहना की. इसके अलावा, यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता जनता का संदेश समझने और चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतिक योजना बनाने में सक्षम हैं.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने निर्वाचन आयोग पर निशाना भी साधा.

उन्होंने कहा, "इस चुनाव का नतीजा निर्वाचन आयोग के ग़लत कामों और लापरवाह कार्रवाइयों को नहीं बदल सकता. निर्वाचन आयोग की साख अपने सबसे निचले स्तर पर है."

स्टालिन ने कहा, "इस देश के नागरिक एक मज़बूत और अधिक निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के हक़दार हैं, जिसकी चुनावी प्रक्रिया पर उन लोगों को भी भरोसा हो, जो चुनाव हार जाते हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट