ताजा खबर

भारत-दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट: दूसरे दिन का खेल शुरू, केएल राहुल और सुंदर क्रीज़ पर मौजूद
15-Nov-2025 9:52 AM
भारत-दक्षिण अफ़्रीका टेस्ट: दूसरे दिन का खेल शुरू, केएल राहुल और सुंदर क्रीज़ पर मौजूद

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है.

दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी. हालांकि, उनका यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ. मेहमान टीम पहले दिन ही 159 रन पर ऑल आउट हो गई.

इसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन एक विकेट के नुक़सान पर 37 रन बनाए. केएल राहुल (13) और वाशिंगटन सुंदर क्रीज़ (6) पर मौजूद हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर आउट हुए.

भारत की ओर से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके. वहीं कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट और अक्षर पटेल को एक विकेट मिला.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट