ताजा खबर

बिहार विधानसभा चुनाव: जानिए किसे मिली कितनी सीटें
15-Nov-2025 8:45 AM
बिहार विधानसभा चुनाव: जानिए किसे मिली कितनी सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों के नतीजे आ चुके हैं.

राज्य की 243 सीटों में से सबसे ज्यादा बीजेपी ने 89 सीटें जीती हैं. वहीं सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड को 85 सीटें मिली हैं.

एनडीए में शामिल चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास ) को 19 सीटें मिली हैं.

जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को पांच सीटें मिली हैं. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा चार सीटें जीतने में सफल रही है.

राष्ट्रीय जनता दल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. महागठबंधन का नेतृत्व कर रही पार्टी को सिर्फ 25 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.

वहीं सहयोगी दल कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन को दो सीटें मिलीं.

जबकि असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम पांच सीटें जीतने में कामयाब रही.

इंडियन इन्क्लुसिव पार्टी, माकपा और बहुजन समाज पार्टी को एक-एक सीट मिली है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट