ताजा खबर

बिहार चुनाव: जन सुराज की एकमात्र ट्रांसजेंडर प्रत्याशी को कितने वोट मिले?
15-Nov-2025 8:32 AM
बिहार चुनाव: जन सुराज की एकमात्र ट्रांसजेंडर प्रत्याशी को कितने वोट मिले?

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. एनडीए ने राज्य की 243 सीटों में से 202 सीटों पर जीत हासिल की है.

जन सुराज के टिकट पर गोपालगंज की भोरे सीट से चुनाव लड़ने वालीं ट्रांसजेंडर प्रीति किन्नर चुनाव हार गई हैं. वह तीसरे नंबर पर रहीं.

इस सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) के सुनील कुमार ने 16 हज़ार से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. उन्हें एक लाख से अधिक वोट मिले.

वहीं सीपीआई(एमएलएल) के धनंजय कुमार क़रीब 85 हज़ार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और जन सुराज की प्रीति किन्नर 8,602 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं.

इस बार के चुनाव में बीजेपी सबसे ज़्यादा सीटें (89) जीतने वाली पार्टी बनी है. वहीं जेडीयू ने 85, आरजेडी ने 25 और कांग्रेस ने महज़ छह सीटों पर जीत हासिल की है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट