ताजा खबर

बिहार चुनाव नतीजे: एनडीए की भारी बढ़त पर ये बोले जीतनराम मांझी
14-Nov-2025 11:03 AM
बिहार चुनाव नतीजे: एनडीए की भारी बढ़त पर ये बोले जीतनराम मांझी

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए की भारी बढ़त पर उसके घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा कि एनडीए को 160 सीटें मिलेंगी और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

जीतनराम मांझी ने कहा, "इसमें कुछ भी अप्रत्याशित नहीं है. हम तो शुरुआत से कह रहे थे कि एनडीए ही भारी बहुमत से सरकार बनाएगा और नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे."

उन्होंने कहा, "हम ट्रेंड के मुताबिक़ उसी तरफ़ बढ़ रहे हैं. हमारी 160 सीटें आएंगी और महागठबंधन को 70-80 सीटों से ज़्यादा नहीं मिलेंगी. नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे."

अब तक के रुझानों के मुताबिक़ जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी वाला एनडीए 184 और महागठबंधन 55 सीटों पर आगे चल रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट