ताजा खबर

बिहार चुनाव नतीजे: महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे
14-Nov-2025 10:26 AM
बिहार चुनाव नतीजे: महुआ से तेज प्रताप यादव पीछे

बिहार की महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक़, दो राउंड की गिनती के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह सबसे आगे चल रहे हैं.

उन्हें 2294 वोटों की बढ़त हासिल है. दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश कुमार रौशन हैं और तीसरे नंबर पर एआईएमआईएम के अमित कुमार हैं, जबकि चौथे नंबर पर तेज प्रताप यादव हैं.

आरजेडी से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप ने जनशक्ति जनता दल की स्थापना की और चुनाव लड़ने का एलान किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट