ताजा खबर
कोर कमेटी को रूपरेखा तैयार करने की दी जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 नवंबर । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर दीपावली मिलन एवं पदाधिकारी सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम में के दौरान फेडरेशन द्वारा कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी निश्चितकालीन आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि आंदोलन की अंतिम रणनीति फेडरेशन की कोर कमेटी की बैठक में तय की जाएगी।
समारोह के दौरान पेंशनर्स फोरम के प्रदेश संयोजक बी. पी. शर्मा ने पेंशनरों की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने पेंशनरों के लिए कैशलेस सुविधा एवं धारा 49(6) के स्थायी समाधान हेतु केंद्र सरकार से पहल करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने फेडरेशन के अब तक के संघर्षों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारियों को अपने अधिकारों की रक्षा और सम्मान के लिए एकजुट होकर संघर्षरत रहना होगा।
प्रांतीय संरक्षक सुभाष मिश्रा ने प्रदेश के कर्मचारियों द्वारा फेडरेशन में जताए गए अटूट विश्वास की प्रशंसा की और सभी संगठनों से फेडरेशन के साथ जुड़ने की अपील की।
फेडरेशन की प्रमुख मांगों में शामिल हैं:
फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि यदि शासन द्वारा इन 11 सूत्रीय मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो संगठन निश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ करेगा।
आयोजन के दौरान चंद्रशेखर तिवारी, राजेश चटर्जी, अनिल शुक्ला, रोहित तिवारी, आर के रिछारिया, ओ पी शर्मा, पंकज पांडेय, पवन शर्मा, संजय सिंह, जी आर चंद्रा लिखेश वर्मा, राकेश शर्मा, केदार जैन, मनीष मिश्रा, चेतन भारती, प्रदीप वर्मा, डॉ अशोक पटेल, भूपेंद्र पांडे, रविन्द्र राठौर, अजीत दुबे, सत्येंद्र देवांगन, कैलाश चौहान, आलोक नागपुरे, टारजन गुप्ता, मनोज सही, गजेंद्र श्रीवास्तव, उमेश मुदलियार, विजय झा, जय कुमार साहू, पीताम्बर पटेल, संतोष कुमार वर्मा, जितेंद्र साव, सुरेश यादव, रवि गढ़पाले, सुनील नायक राजीव वर्मा , डॉ अमित मिरी, राधेलाल भारद्वाज, डॉ आर एस सिंह, युवराज सिंह ठाकुर, प्रखर सिंह, डॉ बी पी सोनी, डॉ एल इस ध्रुव, ओ पी माहला, योगेश चावरे, फकीरा यादव, अर्जुन चंद्रवंशी, शिवराज सिंह, संजय शर्मा, निर्मल शार्दुल, जागेश्वर भट्ट, मुक्तेश्वर देवांगन, अवधराम वर्मा,आलोक मिश्रा जी आर क्षत्री, मुन्ना लाल निर्मलकर, ऋतु परिहार, योगेश ठाकुर, किशोर शर्मा,डॉ अविनाश लाल, संजीत शर्मा, देवाशीष दास,तिलक यादव, विजय लहरे, ओमप्रकाश बघेल, चंदूलाल चंद्राकर, आलोक जाधव एम आर खान, सी एल दुबे, मो इकबाल अंसारी, बी आर साहू, अनिल वर्मा, भगतराम धृतलहरे, रोशन वर्मा, युगल वर्मा, पूषण साहू, सोनाली तिड़के, देवाशीष दास, लोकेश वर्मा सहित भारी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं जिला संयोजक उपस्थित रहे।


