ताजा खबर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 9 नवंबर। बीते दो जून से फरार सूदखोर हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर से गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। उसके फरार भाई की तलाश और उसके खिलाफ दर्ज डेढ़ दर्जन मामलों में कार्रवाई के लिए पुलिस वीरेंद्र को 7 दिन की रिमांड मांगा था। कोर्ट ने एक दिन का दिया है। उसे कल फिर पेश किया जाएगा।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वीरेंद्र के के विरूद्ध थाना तेलीबांधा एवं पुरानी बस्ती में ह मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट एवं करोड़ो रूपये अवैध वसूली के अपराध दर्ज हैं। इसके ठिकानों से अवैध वसूली की करोड़ो रूपए का हिसाब-किताब मिला था। वह विस्टों फाइनेंस के नाम से फायनेंस ग्रुप बनाकर वसूली करता रहा। उसके घर से अवैध हथियार भी बरामद किया गया था ।
थाना तेलीबांधा में धारा 296,115(2),351(2),3(5) ., थाना पुरानी बस्ती में धारा 25 आर्म्स एक्ट धारा 308(2), 111(1) भा०न्या०स०, धारा 04 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के प्रकरण भी दर्ज है।
के फरार आरोपी वीरेन्द्र
डा सिंह ने बताया कि
रायपुर पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपी दोनों भाईयों की लगातार पतासाजी कर उन्हें लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। आरोपीगण किसी भी प्रकार का डिवाईस का उपयोग नहीं कर रहे थे तथा बार - बार अपना लोकेशन बदल रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन कर आरोपियों की पतासाजी हेतु टीमों को राजस्थान, हरियाणा एवं ग्वालियर रवाना किया गया था। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपियों को लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर सिरोद स्थित कालोनी में लोकेट कर गिरफ्तार किया गया है।
दोनों भाईयों की गिरफ्तारी पर नगद ईनाम की घोषणा की गई थी। आरोपियों के संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया जारी है। गिरफ्तार आरोपी वीरेन्द्र सिंह तोमर से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है।


