ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 9 नवंबर। रविवार दोपहर सुकमा जिले में गोगुंडा जंगल-पहाड़ी इलाके में एरिया डॉमिनेशन अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उसको प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है।
सुकमा जिले के थाना फूलबगड़ी क्षेत्र के गोगुंडा जंगल-पहाड़ी इलाके में एरिया डॉमिनेशन अभियान के दौरान रविवार दोपहर लगभग 1.45 बजे आईईडी विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आकर 74वीं बटालियन सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ है। जवान को पैर में चोट आई है।
घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया जा रहा है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी है।
फूलबगड़ी थाना पुलिस के अनुसार, नक्सलियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।


