ताजा खबर

तेज प्रताप ने अपनी जान को ख़तरा बताया, तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई
09-Nov-2025 12:30 PM
तेज प्रताप ने अपनी जान को ख़तरा बताया, तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को ख़तरा बताया है.

उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मेरे ऊपर ख़तरा है और लोग मेरी हत्या भी करवा देंगे. दुश्मन सब लगा हुआ है."

वहीं आज उनके छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर बड़े भाई तेज प्रताप ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने कहा, "तेजस्वी का जन्मदिन है. जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, उज्ज्वल भविष्य हो, आशीर्वाद है."

तेजस्वी यादव ने बीते रविवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी मुकेश रौशन के लिए रैली की थी. 

महुआ से ही तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में हैं. मुकेश रौशन महुआ के मौजूदा विधायक हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट