ताजा खबर
शीत सत्र दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में
रायपुर, 3 नवम्बर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में होगा। इस सत्र में बहुप्रतीक्षित धर्मांतरण पर रोक संबंधी विधेयक पारित कर सरकार पहला विधेयक होने का रिकार्ड बनाएगी। डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने मानसून सत्र के दौरान कहा था कि यह विधेयक शीत सत्र में पेश किया जाएगा।
नए भवन में शीतकालीन सत्र से ही सदन का संचालन शुरू हो जाएगा। दोनों भवनों में यह शीतकालीन सत्र होगा। इसके बाद बजट सत्र से पूरी तरह नए भवन में सदन का संचालन होगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि शीतकालीन सत्र का पहला दिन पुराने विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा, जिसे ‘विदाई सत्र’ के रूप में मनाया जाएगा। इसके बाद सदन की शेष सभी कार्यवाही नया रायपुर के नए विधानसभा परिसर में होगी।
अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास का एक ऐतिहासिक अध्याय होगा, क्योंकि पहली बार सत्र नवा रायपुर में आयोजित किया जाएगा।नए भवन का 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया था।


