ताजा खबर

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई अन्य नेताओं ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा
31-Oct-2025 10:00 AM
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई अन्य नेताओं ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, जानिए क्या कहा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली के सरदार पटेल चौक पर भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, वे भारत के एकीकरण के प्रमुख सूत्रधार थे, जिन्होंने देश के शुरुआती वर्षों में उसकी दिशा तय की. सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता, सुशासन और जनसेवा के प्रति अटूट निष्ठा आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है."

पीएम मोदी ने गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस से मौक़े पर सीआरपीएफ़ और बीएसएफ़ के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी सरदार पटेल की श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने आरोप लगाया, "कांग्रेस ने सरदार पटेल को उचित सम्मान नहीं दिया. पीएम मोदी ने उनकी याद में केवड़िया में विशाल स्मारक बनवाया."

साल 2018 में गुजरात में सरदार सरोवर बांध के पास केवड़िया में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी' का लोकार्पण हुआ था.

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सरदार पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया है.

राजनाथ सिंह ने कहा, "भारत के लौह पुरुष सरकार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. इस दिन को हम राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाते हैं. उन्होंने न केवल भारत की सीमाओं को बल्कि भारत की आत्मा को भी जोड़ा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट