ताजा खबर
बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने कहा, 'बाहरी लोग बिहार को ग़ुलाम बनाना चाहते हैं'
31-Oct-2025 9:45 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा है कि बाहरी लोग बिहार को अपना ग़ुलाम बनाना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, “‘बाहरी’ लोग बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते है. ये लोग बिहार को कब्ज़ाना चाहते है. हम बिहार के लोगों से अपील करते है कि इस बार नया बिहार बनाने का सुनहरा मौक़ा है.
उन्होंने कहा, “अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो बिहार का पीछे जाना तय है. इन्हें बिहार का भला करना होता तो 12 साल से डबल इंजन की सरकार है और 20 साल से यहाँ शासन में हैं.”
बिहार में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार ज़ोरों पर है. इस बीच कई नेताओं की तरफ से लगातार बयानबाज़ी हो रही है और कई बयानों पर विवाद भी हुआ है.(bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


