ताजा खबर

अलीगढ़ में चार मंदिरों पर धार्मिक नारे लिखे जाने के मामले में 4 लोग गिरफ़्तार
31-Oct-2025 9:41 AM
अलीगढ़ में चार मंदिरों पर धार्मिक नारे लिखे जाने के मामले में 4 लोग गिरफ़्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के लोधा इलाके़ में चार मंदिरों पर धार्मिक नारे लिखे जाने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

घटना इसी महीने 25 अक्तूबर की है, जिसे लेकर पुलिस ने गुरुवार यानी आज इससे जुड़ी जानकारी दी है.

पुलिस ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली थी कि चार मंदिरों में धार्मिक नारे लिख दिए गए हैं, फिर पुलिस मौके़ पर पहुंची और वहां से धार्मिक नारों को हटाया."

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जानकारी दी कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया है.

नीरज कुमार जादौन के मुताबिक़ गिरफ़्तार लोगों में कोई भी मुस्लिम युवक शामिल नहीं है.

पुलिस ने कहा, "जो नारे लिखे गए थे, उसमें स्पेलिंग मिस्टेक थीं."

पुलिस के मुताबिक़, इस नारे को लिखने के पीछे कुछ लोगों में आपसी अनबन थी, जो इस नारे का इस्तेमाल करके उन्हें गिरफ़्तार कराना चाहते थे.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक राहुल नाम के व्यक्ति फ़रार है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट