ताजा खबर

दुर्गापुर गैंगरेप मामले में 20 दिनों के भीतर आरोपपत्र दायर
31-Oct-2025 9:28 AM
दुर्गापुर गैंगरेप मामले में 20 दिनों के भीतर आरोपपत्र दायर

-प्रभाकर मणि तिवारी

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली ओडिशा की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने 20 दिनों के भीतर स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दायर कर दिया है.

इसमें उसके सहपाठी के ख़िलाफ़ रेप और तीन अभियुक्तों के ख़िलाफ़ गैंगरेप का आरोप लगाया गया है. दो अन्य अभियुक्तों के ख़िलाफ़ पैसे छीनने का आरोप है.

इस मामले के विशेष सरकारी वकील विभाष चटर्जी ने अदालत के बाहर पत्रकारों को बताया, "आरोपपत्र में सभी छह अभियुक्तों के नाम हैं. उनके ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत रेप, गैंगरेप और पैसे छीनने के आरोप लगाए गए हैं."

उन्होंने बताया कि अदालत ने इस मामले की त्वरित सुनवाई का निर्देश दिया है. चटर्जी ने दो महीने के भीतर सुनवाई पूरी होने की उम्मीद जताई.

पुलिस ने क्या बताया

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि रेप एक ही अभियुक्त ने किया था. बाकी दो ने इसमें उसकी मदद की थी. इसलिए गैंगरेप का आरोप लगाया गया है.

10 अक्तूबर की रात हुई इस घटना के बाद पांच युवकों के अलावा उस छात्रा के एक सहपाठी को भी गिरफ़्तार किया गया था. वह छात्रा उसी सहपाठी के साथ रात को कॉलेज परिसर से बाहर निकली थी. उसी समय कुछ युवकों ने उनको घेर लिया था और गैंगरेप किया था.

फिलहाल वह लोग जेल हिरासत में हैं और शुक्रवार को उनको दुर्गापुर की अदालत में पेश किया जाएगा.

उस छात्रा ने बीते 24 अक्तूबर को जेल में अभियुक्तों की शिनाख्त के लिए टीआई परेड में हिस्सा लिया था. उन्होंने सभी अभियुक्तों की शिनाख्त कर ली थी और एक युवक को मुख्य अभियुक्त बताया था.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों की शिनाख्त के बाद छात्रा को ओडिशा में उसके घर भेज दिया गया है. ज़रूरत पड़ने पर वह दोबारा दुर्गापुर आएगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट