ताजा खबर

सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का किया एलान
31-Oct-2025 9:27 AM
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का किया एलान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएससी) ने वर्ष 2026 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है.

बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति यानी (एनईपी-2020) के मुताबिक़ कक्षा 10वीं के लिए दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जाएगी.

बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक़, परीक्षाएं 17 फ़रवरी 2026 से शुरू होंगी.

कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च 2026 को ख़त्म होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगी.

बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी डेटशीट देख सकते हैं.

परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट