ताजा खबर
भारत फाइनल में
30-Oct-2025 10:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत ने बृहस्पतिवार को यहां आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब रविवार को फाइनल में मेजबान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत पारी :
शेफाली वर्मा पगबाधा बो गार्थ 10
स्मृति मंधाना का हीली बो गार्थ 24
जेमिमा रोड्रिग्स नाबाद 127
हरमनप्रीत कौर का गार्डनर बो सदरलैंड 89
दीप्ति शर्मा रन आउट 24
रिचा घोष का गार्थ बो सदरलैंड 26
अमनजोत कौर नाबाद 15
अतिरिक्त : 26
कुल : 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन
विकेट पतन : 1-13, 2-59, 3-226, 4-264, 5-310
गेंदबाजी :
मेगान शट 6-0-40-0
किम गार्थ 7-0-46-2
एशले गार्डनर 8-0-55-0
सोफी मालिनू 6.3-0-44-0
अनाबेल सदरलैंड 10-0-69-2
अलाना किंग 9-0-58-0
तहलिया मैकग्रा 2-0-19-0
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


