ताजा खबर
डाक विभाग में तबादले, पदोन्नतियां भी
30-Oct-2025 10:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल में स्थानीय व्यवस्था के तहत ग्रुप बी अफसरों समेत कुछ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आज जारी आदेशानुसार आरपी वर्मा मैनेजर सार्टिंग हब (डाक छंटनी केंद्र) को उप अधीक्षक रायपुर डाक संभाग, श्रीमती पूजा तिवारी प्रभारी सीबीएस से वरिष्ठ पोस्ट मास्टर रायपुर प्रधान डाकघर जयस्तंभ चौक पदस्थ की गईं हैं।ये दोनों ही पद रिक्त थे।
इसी तरह से डाक निरीक्षक कैडर के दो अधिकारियों को अस्थाई रूप से पदोन्नत कर नई पोस्टिंग दी गई है। इनमें विनय कुमार प्रसाद परिमंडल कार्यालय से एसपीओ बिलासपुर, रवि लाल कछेर एएसपी विजिलेंस रायपुर से सहायक निदेशक -4 परिमंडल कार्यालय भेजा गया है। कल ही सीपीएमजी के तबादले के बाद आज हुए इन पदोन्नति और तबादलों से विभागीय अमले में तरह तरह की चर्चाएं हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


