ताजा खबर
सतनामी समाज पर टिप्पणी, सिंधी समाज ने कार्रवाई मांगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने पर विवाद जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी, और नई प्रतिमा स्थापित होने के बाद भी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने शुक्रवार को रायपुर बंद का आह्वान किया है। इससे परे रायगढ़ में सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सिंधी समाज ने एसपी को ज्ञापन दिया है, और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सतनामी समाज के खिलाफ टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो रायगढ़ का है, और इसकी पहचान विजय राजपूत के रूप में की गई है। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश दरियानी, और महासचिव बलराम आहूजा ने एसएसपी को ज्ञापन देकर दोषी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दूसरी तरफ, छत्तीसगढ़ महतारी प्रतिमा दोबारा स्थापित होने के बाद भी विवाद जारी है।कल छत्तीसगढ़ क्रांति सेना, और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने बंद का आह्वान किया है। छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बंद को समर्थन नहीं दिया है। बावजूद इसके क्रांति सेना के कार्यकर्ता घूम घूमकर बंद का समर्थन देने की अपील कर रहे हैं।


