ताजा खबर

66 लाख के इनामी 51 नक्सलियों का समर्पण
29-Oct-2025 7:56 PM
 66 लाख के इनामी 51 नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 29 अक्टूबर।
जिले में एक बार फिर नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को राज्य शासन की व्यापक नक्सल उन्मूलन नीति और पूना मारगेम  पुनर्वास से पुनर्जीवन योजना के तहत  51 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 9 महिला और 42 पुरुष नक्सली शामिल हैं, जिन पर कुल 66 लाख का ईनाम घोषित था।

इन नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन नंबर 01, कंपनी नंबर 01, 02 एवं 05 के सदस्य, एसीएम, प्लाटून व एरिया कमेटी सदस्य, एलओएस सदस्य, मिलिशिया कमांडर, तथा आरपीसी जनताना सरकार, डीएकेएमएस और सीएनएम के पदाधिकारी शामिल हैं। सभी ने हिंसा का मार्ग त्यागकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था व्यक्त की और सम्मानजनक जीवन जीने का संकल्प लिया। वर्ष 2025 में अब तक बीजापुर जिले में 461 माओवादी मुख्यधारा में शामिल, 138 माओवादी मारे गए और 485 गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, वर्ष 2024 से अब तक 650 माओवादी आत्मसमर्पण, 196 मारे गए और 986 गिरफ्तार हुए हैं।

पुनर्वास की प्रक्रिया
मुख्यधारा में लौटे सभी 51 कैडरों के समाज में पुनर्वास और पुनर्समावेशन की विधिक प्रक्रिया जारी है। राज्य शासन की ओर से प्रत्येक को 50,000 की पुनर्वास प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

राज्य शासन की नीति का प्रभाव
राज्य शासन की पूना मारगेम  पुनर्वास से पुनर्जीवन नीति ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास की मजबूत नींव रखी है।  प्रशासन, सुरक्षा बल, सामाजिक संगठन और नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से हिंसा की संस्कृति को संवाद और विकास की संस्कृति में बदला जा रहा है।

सुरक्षा बलों की भूमिका
इस अभियान में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, केरिपु-85, केरिपु-199 तथा कोबरा-210 और 201 बटालियन की टीमों का विशेष योगदान रहा।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने कहा -राज्य शासन की पुनर्वास नीति माओवादियों को आकर्षित कर रही है। मुख्यधारा में प्रवेश करने वाले माओवादियों के परिजम भी चाहते हैं कि वे सामान्य जीवन जिएं और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। डॉक्टर यादव ने माओवादियों से अपील की है कि वे भ्रामक विचारधाराओं को त्यागें और निर्भय होकर समाज की मुख्यधारा में लौटे, ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास स्थापित हो सके।


अन्य पोस्ट