ताजा खबर

बाबा कार्तिक उरांव ने जनजाति समाज के लिए अपना जीवन निछावर किया-सीएम साय
29-Oct-2025 6:38 PM
बाबा कार्तिक उरांव ने जनजाति समाज के लिए अपना जीवन निछावर किया-सीएम साय

अंबिकापुर में स्थापित होगी बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा, भूमिपूजन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
अंबिकापुर, 29 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव जनजाति समाज के विकास के लिए अपना जीवन निछावर कर दिया, वह चाहते तो कोई नौकरी कर सकते थे, लेकिन उन्होंने सांसद के रूप में जनता की सेवा की और मतांतरण का आजीवन विरोध करते रहे।

आज बाबा कार्तिक उरांव की जन शताब्दी पर आयोजित कार्यक्रम में अंबिकापुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बाबा कार्तिक उरांव जनजाति समाज के गौरव हैं, उनका जन्म 100 साल पहले हुआ था वह विदेश में पढ़े थे,100 साल पहले विदेश में पढऩे वाले जनजाति समाज का बेटा कहने से बहुत बड़ी बात थी। पहले उन्होंने साइंस की शिक्षा ली, फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर उच्च शिक्षा ग्रहण की, जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। वह कभी अपने धर्म संस्कृति सभ्यता को नहीं छोड़े, वह बोलते थे जितना ज्यादा पढ़ाई करेंगे, उतना ज्यादा समाज को गढ़ेंगे।

बाबा कार्तिक उरांव ने जनजाति समाज की धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए 300 से ज्यादा सांसदों का साइन करा कर पार्लियामेंट में प्रस्ताव रखा था, लेकिन वह बिल पास नहीं हो पाया।  हम सबको उनके नक्शे कदम पर चलना है, अपनी धर्म संस्कृति नहीं छोडऩी है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस प्रदेश में मुखिया के रूप में काम कर रहे हैं उन्हें अभी सरकार में आए 22 महीने हुए हैं,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी की गारंटी के तहत जो भी वादा किया था उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा- मैं यहां योजना गिनाने नहीं आया हूं, लेकिन जनजाति समाज का मान सम्मान छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी वाजपेई ने बढ़ाया है,वह अलग से मंत्रालय का गठन इसलिए कराई कि छत्तीसगढ़ में 32 प्रतिशत ट्राइबल है ताकि उनका विकास ठीक-ठाक से हो सके।उन्होंने आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन कराया जो छत्तीसगढ़ सरकार के बजट के बराबर अकेले बजट का मंत्रालय है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के सर्वोच्च पद पर हमारे समाज की बहन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू है, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। ट्राइबल क्षेत्र में विकास के लिए धरती आबा अभियान के तहत 6661 गांव चयनित हुआ है,जिसका विकास होगा। प्रधानमंत्री जन मन योजना के लिए 32000 अलग से प्रधानमंत्री आवास बनाए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। सीएम ने जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी और बाबा कार्तिक उरांव की मूर्ति शीघ्र स्थापित होने की बात कही। मुख्यमंत्री ने इसके लिए विधिवत भूमिपूजन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महापौर मंजूषा भगत को बधाई दी। कार्यक्रम को मंत्री रामविचार नेताम,सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत, सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, अंबिकेश केसरी, हरपाल सिंह भामरा, रामलखन पैकरा,राम बाई,इंदर भगत सहित अन्य मौजूद थे।

अशिक्षा और जागरूकता के अभाव में हो रहा है धर्मांतरण, लाया जाएगा बिल
कार्यक्रम उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने धर्मान्तरण को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि गरीबी, अशिक्षा और जागरूकता के अभाव में धर्मातरण हो रहा है, धर्मांतरण के खिलाफ शीतकालीन सत्र में बिल लाया जायेगा।बिल के पास होने के बाद कड़ा कानून बनेगा।भारत में किसी भी धर्म को मानने की है स्वतंत्रता है,लेकिन अशिक्षा और गरीबी का फायदा उठाकर धर्मांतरण करना सही नहीं है।

खराब सड़कों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
अंबिकापुर की खराब सड़कों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार ने सड़को के मेंटेनेंस में ध्यान नही दिया।हमारी सरकार को 21-22 महीने आए हुए है,काफी सुधार का प्रयाश हुआ है,यहां की सड़कें भी बेहतर हो जाएंगीथोड़ा सा इंतजार करिये।


अन्य पोस्ट