ताजा खबर
जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव पर लालू प्रसाद यादव की 'छत्रछाया' है. उन्होंने कहा कि वह सबकुछ 'अपने बलबूते' करके दिखाएंगे.
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि पोस्टर में जननायक बताते हुए बहुत लोगों के नाम हैं.
उन्होंने कहा, "कर्पूरी जी, लोहिया जी, आंबेडकर, महात्मा गांधी... ये लोग जननायक हैं. जनता क्या चाहती है? जो लोग जननायक बता रहे हैं, जननायक नहीं बताना चाहिए."
एक पत्रकार ने लालू यादव को लेकर उनसे सवाल किया. इस पर तेज प्रताप ने कहा, "लालू जी तो थे ही. लेकिन लालू जी का राहुल गांधी और तेजस्वी जी पर छत्रछाया है."
उन्होंने कहा, "जैसे मेरे ऊपर छत्रछाया नहीं है. हमारे ऊपर ग़रीब जनता, बिहार के युवाओं और नौजवानों की छत्रछाया है. जिसको लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं."
तेज प्रताप यादव ने कहा, "अपने बलबूते पर करके दिखाएंगे."
इसी साल मई महीने में लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को आरजेडी से निस्कासित कर दिया था. उन्होंने कहा था, "अब पार्टी और परिवार में तेज प्रताप यादव की किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं होगी."
इसके बाद तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाई और उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही है. तेज प्रताप महुआ सीट से चुनावी मैदान में हैं. (bbc.com/hindi)


