ताजा खबर
डीएमएफ घोटाला, इन 12 ठिकानों में ईओडब्ल्यू के छापे
29-Oct-2025 9:27 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 अक्टूबर। कांग्रेस शासन काल में हुए डीएमएफ घोटाले में एसीबी/ ईओडब्ल्यू ने प्रदेश में 12 जगह पर छापेमारी शुरू की है। इनमें रायपुर में 5, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4, कुरूद में एक ठिकाने शामिल हैं। इनमें से अधिकांश शासकीय सप्लायर और कारोबारी हैं। नांदगांव के कारोबारियों के नाम सामने आए हैं।
इनमें रायपुर के वालफोर्ट सिटी-2 निवासी अमित कोठारी, अशोक कोठारी, दुर्ग भिलाई में महावीर कालोनी निवासी मनीष पारख के यहां पड़ताल चल रही है। इनमें से मनीष डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक है। वहीं राजनांदगांव में माइंस कारोबारी राधाकृष्ण अग्रवाल, टेंट हाउस संचालक ललित भंसाली और यश नाहटा, रोमिल नाहटा के ठिकाने शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


