ताजा खबर
होटल बेबिलान के पूर्व एकाउंटेट पर 7.56 लाख रूपए के गबन का मामला दर्ज
29-Oct-2025 9:26 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 29 अक्टूबर। होटल बेबिलान के पूर्व एकाउंटेट पर लाखों रूपए के गबन का मामला दर्ज किया गया है। तेलीबांधा पुलिस के अनुसार सत्यजीत मजूमदार 40 नवंबर 23 से सितंबर 25 तक बेबिलान इंटरनेशनल होटल में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था। इस दौरान होटल के लिए सामग्री सप्लाई करने वाले वेंडरों को किए जाने वाले पेमेंट न कर अपने निजी एकाउंट में ट्रांसफर करता रहा। इन दो वर्षों में उसने 7,56,886 रूपए का गबन किया। यह मामला सामने आने पर होटल प्रबंधन की ओर से कृष्ण अर्जुन शर्मा ने कल तेलीबांधा थाने में धारा 316-2 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। सत्यजीत पकड़ से बाहर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


