ताजा खबर
निर्वाचन आयोग की तरफ़ से पश्चिम बंगाल में एसआईआर लागू करने के एलान पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अभिषेक बनर्जी ने चेतावनी दी है.
अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को कहा, "अगर पश्चिम बंगाल के एक भी वैध वोटर का नाम काटा गया तो राज्य के एक लाख लोग दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ़्तर का घेराव करेंगे."
इससे पहले टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष भी विरोध प्रदर्शन और निर्वाचन आयोग के दफ़्तर के घेराव की बात कह चुके हैं.
सोमवार को उन्होंने कहा था, "हम एक पारदर्शी वोटर लिस्ट के पक्ष में हैं. लेकिन, अगर किसी वैध मतदाता या नागरिक का नाम काटने की कोशिश की गई, तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन होगा. दिल्ली में निर्वाचन आयोग का घेराव होगा."
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर का एलान किया है.
एसआईआर के एलान के वक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है. (bbc.com/hindi)


