ताजा खबर

एसआईआर के दूसरे फेज़ के एलान पर डिंपल यादव बोलीं- 'सरकार की मंशा साफ़ नहीं'
29-Oct-2025 9:03 AM
एसआईआर के दूसरे फेज़ के एलान पर डिंपल यादव बोलीं- 'सरकार की मंशा साफ़ नहीं'

निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे फेज़ की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि 'सरकार की मंशा साफ़ नहीं' है.

पत्रकारों से बातचीत में डिंपल यादव ने कहा, "सवाल यह है कि एसआईआर कराने के पीछे की आख़िर मंशा क्या है? न जाने कितने चुनाव हो गए हैं. तो क्या अभी तक जो चुनाव हुए हैं वो अलोकतांत्रिक तरीक़े से हुए हैं?"

उन्होंने कहा, "सरकार की मंशा साफ़ नहीं है. सरकार पूरी तरह से देश के डेमोक्रैटिक सेटअप को नुक़सान पहुंचाने की कोशिश कर रही है."

चुनाव आयोग ने सोमवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर कराने का एलान किया है. इस फेज़ में तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और केरल को भी शामिल किया गया है. इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं.

वहीं, असम को इस प्रक्रिया से अलग रखा गया है. असम में भी अगले साल चुनाव होने हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट