ताजा खबर

चक्रवाती तूफ़ान मोंथा आंध्र में अब दक्षिण की ओर बढ़ा, मौसम विभाग ने दी अहम जानकारी
29-Oct-2025 8:42 AM
चक्रवाती तूफ़ान मोंथा आंध्र में अब दक्षिण की ओर बढ़ा, मौसम विभाग ने दी अहम जानकारी

चक्रवाती तूफ़ान ‘मोंथा’ ने मंगलवार की रात को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम और कालींगपट्टनम के बीच, दक्षिण में काकीनाडा को पार कर लिया.

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अब ये थोड़ा कमजोर पड़ गया है.

यह भीषण चक्रवाती तूफ़ान मंगलवार शाम सात बजे आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास ज़मीन से टकराया था.

यह तूफ़ान मंगलवार शाम तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश लेकर आया.

सोमवार को उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश में तबाही मचाने के बाद, बारिश की गतिविधि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के एसपीएसआर नेल्लोर और प्रकाशम ज़िलों की ओर बढ़ गई थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट