ताजा खबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सिरीज़ का पहला मैच आज, किसका पलड़ा है भारी
29-Oct-2025 8:40 AM
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सिरीज़ का पहला मैच आज, किसका पलड़ा है भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ( 29 अक्टूबर) से पांच टी20 मैचों की सिरीज़ शुरू हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मैच कैनबरा में होगा.

एशिया कप जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में उतरने वाली भारतीय टीम टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए अपनी पूरी ताक़त झोंकना चाहेगी. क्योंकि भारत को वनडे सिरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी है.

भारत का ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. दोनों के बीच अब तक 32 टी-20 मुक़ाबले हुए हैं. इनमें से 20 मैच भारत ने जीते हैं और 11 ऑस्ट्रेलिया ने. एक मैच बेनतीजा रहा है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समय अनुसार एक बजकर 45 मिनट पर शुरू हो जाएगा.

यह सिरीज़ इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों टीमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं. ये वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट